Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

Table of Contents

Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

महीनों तक चले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद आखिरकार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है। इनकी शादी के चर्चे तो महीनों से हो रहे थे, लेकिन अब शादी होते ही इन्हें मिलने वाले महंगे गिफ्ट्स की चर्चा जोरों पर है। अंबानी परिवार का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है, इस वजह से बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी ने अनंत और राधिका को काफी महंगे गिफ्ट्स दिए हैं। जब गिफ्ट्स देश की सबसे बड़ी शादी में दिए जा रहे हों, तो उनका महंगा होना तो बनता है। तो आइए जानते हैं कि अनंत और राधिका की शादी में किसने कितने महंगे गिफ्ट्स दिए हैं।Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

शाहरुख खान -Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

शाहरुख खान, बॉलीवुड के किंग, सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि दिल से भी बादशाह हैं। अंबानी परिवार के साथ उनका शुरू से ही काफी करीबी रिश्ता रहा है। इसी वजह से अंबानी परिवार के हर फंक्शन में शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ शामिल होते हैं। अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। समारोह में शाहरुख और अंबानी परिवार के बीच काफी नजदीकी भी देखी गई थी। शादी के जश्न में शामिल होने के लिए शाहरुख खान नई नवेली दुल्हन राधिका मर्चेंट के लिए बेहद महंगा गिफ्ट लेकर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने राधिका को मोहे दिखाई में गिफ्ट के तौर पर एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार तोहफे में दी है। स्पोर्ट्स कार की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। खबर यह भी है कि शाहरुख खान ने राधिका की पसंद का ख्याल रखते हुए खास तौर पर यह कार चुनी थी। अनंत और राधिका को भी शाहरुख खान की ओर से मिली यह गिफ्ट काफी ज्यादा पसंद आईBollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Weddinghttps://en.wikipedia.org/wiki/Shah_Rukh_Khan  

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शादी में ग्रैंड सेलिब्रेशन आयोजित करने के साथ ही मुकेश अंबानी ने अपने बेटे और बहू को एक बेहद महंगा गिफ्ट भी दिया है। अनंत अंबानी को दुबई काफी पसंद है, और अपने बेटे की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए मुकेश अंबानी ने उनके लिए दुबई में सबसे खूबसूरBollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Weddingत जगह पाम जुमेरा में एक बीचसाइड विला खरीदा है। उन्होंने यह विला 2022 में खरीदा था और इसके बाद इसकी इंटीरियर डिजाइनिंग भी अनंत की पसंद के अनुसार करवाई थी। विला के पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद अनंत की शादी के मौके पर मुकेश अंबानी ने उन्हें यह विला गिफ्ट के रूप में दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विला की कीमत 640 करोड़ रुपये है और यह दुबई की सबसे महंगी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है। यह पूरा विला 3000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जिसमें दस लग्जरी बेडरूम्स, स्पोर्ट्स रूम्स, बिलियर्ड रूम्स के साथ-साथ एक थिएटर, वर्ल्ड क्लास सिक्योरिटी सिस्टम और स्विमिंग पूल जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इन सबके अलावा, इस विला में 70 मीटर का प्राइवेट बीच भी है, जहां सिर्फ अनंत अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को ही जाने की अनुमति है।Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

ईशा अंबानी

ईशा अंबानी के भाई की शादी हो और बहन की ओर से भाई को कोई गिफ्ट न मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता। अपने प्यारे भाई की शादी को यादगार बनाने के लिए ईशा अंबानी ने भी अनन्त अंबानी और उनकी होने वाली पत्नी रादिका मर्चेंट को बेहतरीन तोहफे दिए हैं। ईशा अंबानी बचपन से ही अपने भाई अनन्त के बेहद करीब रही हैं, इस वजह से उन्होंने अनन्त की पसंद का ख्याल रखते हुए उन्हें एक लग्ज़री बेंटली कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड कार तोहफे में दी है, जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये है।

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बचपन की दोस्त हैं। दोनों ने ही एक स्कूल में पढ़ाई की थी। बचपन की दोस्त होने की वजह से कियारा भी अंबानी परिवार के हर खास फंक्शन में नजर आती हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कियारा अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शामिल हुई थीं। इन दोनों की शादी में कियारा ने एक खूबसूरत तोहफा दिया जिसकी कीमत का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। भगवान की मूर्ति के रूप में उन्होंने अनंत और राधिका को सोने से बनी गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्तियां गिफ्ट की थीं।

आलिया भट्ट – रणबीर कपूर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा कपूर के साथ भी शामिल हुई थीं। अनंत अंबानी आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के साथ खेलते नजर आए थे, जिसकी वीडियो भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। इनकी शादी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ने अनंत और राधिका को बेशकीमती तोहफा दिया। आलिया भट्ट ने राधिका और अनंत अंबानी को जॉर्डन कंपनी का स्पेशल एडिशन वाला जूता तोहफे में दिया, जिसकी कीमत लगभग 40-50 लाख रुपये है।Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

सलमान खान-Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

सलमान प्रिवेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे जहाँ अनन्त अंबानी के साथ उन्हें काफी ज्यादा मस्ती करते हुए देखा गया। शाहरुख खान की तरह सलमान खान और उनके परिवार की भी अंबानी परिवार से काफी नजदीकी है। अनन्त अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों को ही महंगे गिफ्ट्स दिए गए। अनन्त अंबानी को शुरू से ही लग्जरी वॉचेस का काफी ज्यादा शौक रहा है और उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी घड़ियों का काफी बड़ा कलेक्शन भी है। अनन्त की इस पसंद को देखते हुए सलमान खान ने उनके फेवरेट ब्रांड फिलिप कंपनी की घड़ी गिफ्ट की है। फिलिप लग्जरी घड़ियाँ बनाने वाली एक कंपनी है। अनन्त को गिफ्ट देने के साथ ही सलमान खान ने राधिका के लिए भी एक प्यारा सा गिफ्ट लाया। उन्होंने राधिका को डायमंड इयररिंग्स तोहफे में दी, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली राधिका के लिए बनवाया था।Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

नीता अंबानी

नीता अंबानी इस परिवार की सबसे अहम सदस्य हैं और बाकी घर की तरह उनके घर में भी उनकी चलती है। बेटे की शादी भी ब्रांड सेलिब्रेशन कर देने वाला  नीता अंबानी का ही था क्योंकि वह अपने बेटे की शादी को स्पेशल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थीं। अब जब उन्होंने बेटे की शादी में इतना स्पेशल बना दिया तो शादी में उनकी ओर से दिया जाने वाला गिफ्ट भी स्पेशल होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता अंबानी ने अपनी बहू राधिका को मोधिथाई में एक डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया है। लेकिन यह कोई मामूली डायमंड नेकलेस नहीं है बल्कि दर्जनों रेयरेस्ट डायमंड्स से बना हुआ यह नेकलेस है, जिसकी कीमत लगभग 580 करोड़ बताई जा रही है। Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding

join us on instagramhttps://www.instagram.com/_trendy_bollywood_?igsh=eXB2ZzR6bHA5dmZ1

Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Weddinghttps://trendybollywood.com/6-big-cameos-in-kalki-2898ad/

2 thoughts on “Bollywood Gave Expensive Gifts To  Ambani Wedding”

Leave a Comment